नया नंगल के सेंट सोल्जर स्कूल में औद्योगिक जहरीली गैस लगने से मचा हाहाकार
1 min read
दम घुटने व बेहोश होने की शिकायत पर 30 से 35 स्कूली बच्चे व स्टाफ सदस्य पहुंचे अस्पताल
शिवालिक पत्रिका, नंगल, पंजाब के नया नंगल स्थित सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल में आज सुबह स्कूल लगने के उपरांत साथ लगते उद्योगों से जहरीली गैस आ जाने से अनेकों बच्चों को बेहोश होने व दम घुटने की शिकायत मिलने पर स्कूल प्रशासन में हाहाकार मच गया व आनन-फानन में स्कूल की छुट्टी कर बच्चों को वापस घर भेज दिया गया। समाचार लिखे जाने तक गैस से प्रभावित 30 से 35 बच्चों व स्कूल स्टाफ को नजदीकी अस्पतालों में भेजा जा चुका है। गैस किस उद्योग से आई है, इस पर अभी संशय बना हुआ है। स्कूल के साथ लगते उद्योग प्रीमो केमिकल (पूर्व नाम पीएसीएल) ने दावा किया है कि यह गैस उनके यहां से नहीं गई है व कंपनी में गैस लीक की कोई घटना नहीं हुई है। जबकि दूसरी बड़ी कंपनी एनएफएल ने भी औद्योगिक परिसर में किसी प्रकार की गैस लीक होने से इनकार किया है। प्रीमो केमिकल में क्लोरीन गैस व एनएफएल में अमोनिया गैस का उत्पादन होता है व दोनों ही गैस जानलेवा होती है। इसके अलावा स्कूल के साथ लगते एक उद्योग फ्लोटेक केमिकल्स में भी क्लोरीन गैस का बड़ी मात्रा में उपयोग होता है। अभी तक जहरीली गैस से प्रभावित होने पर 30 से 35 स्कूली बच्चों व स्टाफ सदस्यों को दम घुटने की शिकायत होने पर नजदीकी अस्पतालों में भेजा जा चुका है। इस घटना से समूचे नंगल क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है व पिछले 2 घंटों से एंबुलेंस की आवाजाही लगातार चल रही है। गैस कहां से आई इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है।