December 21, 2025

तीज के त्योहार पर खूब रही रौनक

राज घई, श्री आनंदपुर साहिब, बेटियों की हंसी-ठिठोली का प्रतीक तीज का त्योहार कई अमिट यादें छोड़ गया। आज स्थानीय रेस्टोरेंट “रूट्स” में मशहूर ढोलक वादक और गिद्धा कोच महिंदर पाल तथा अनविंदर कौर (मिस शाही मुठियार, गिद्धा की रानी, गिद्धा गोल्ड मेडलिस्ट, पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला) और मनदीप कौर (गिद्धा गोल्ड मेडलिस्ट, पंजाबी यूनिवर्सिटी) ने मिलकर तीज का त्योहार मनाया।

इस अवसर पर क्षेत्र की युवतियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और कार्यक्रम को खूब रौनकदार बनाया। कार्यक्रम में अलग-अलग प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिन्हें परखने के लिए जज के रूप में मैडम हरप्रीत कौर (जो “सुਨख्खी पंजाबण” सीजन 5 की विजेता रह चुकी हैं) और दूसरी जज मैडम गुरिंदरजीत कौर (पंजाबी प्रोफेसर, पटियाला कॉलेज एवं सांस्कृतिक कार्यकर्ता, जो अक्सर गिद्धा की जजमेंट्स करती हैं) विशेष रूप से मौजूद रहीं।

इसके अलावा मुख्य अतिथि के रूप में गिद्धा कोच गुरजीत सिंह भी यहाँ पहुंचे। कार्यक्रम की शोभा युवतियों ने नाचकर, गाकर और हंसकर बढ़ाई। वहीं कार्यक्रम को चार चाँद लगाने का प्रयास कला मंच के प्रधान सरदार निरंजन सिंह राणा, नव-नियुक्त दलित विकास बोर्ड सदस्य पंजाब, दिलीप हंस अपने साथियों सहित पहुंचे।

इस कार्यक्रम में हुए “मिस तीज” प्रतियोगिता में हरमीत कौर ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि सुखमन कौर दूसरे स्थान पर रहीं।

प्रत्याशी युवतियों के अलावा नामवर लोक गायक आलम जसदीप, मशहूर वेटलिफ्टर एवं कोच संजीव कुमार, समाजसेवी राज घई, मैडम पूजा सहित सैकड़ों लोग भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *