प्रसिद्ध “रत्ते घरे वाली माता” मंदिर में दुर्गा अष्टमी और रामनवमी के अवसर पर श्रद्धालुओं की रही भीड़
रघुनाथ शर्मा बेबाक़/जसूर: नूरपुर विधानसभा की खननी, बदुही व थोड़ा पंचायतों सीमाओं की ऊंची पहाड़ी पर घने जंगल के बीच स्थित प्रसिद्ध माता “रत्ते घरे वाली माता” मंदिर में दुर्गा अष्टमी और रामनवमी के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। रत्ते घरे वाली माता का यह मंदिर जसूर से 10 किलोमीटर और पठानकोट से 23 किलोमीटर व पठानकोट-नुरपूर नेशनल हाईवे पर स्तिथ नागबाड़ी गांव से 7 कि०.मि०. दूर ऊंची पहाड़ी पर स्थित है।
हिमाचल, पंजाब, जम्मू एंड कश्मीरऔर हरियाणा से बड़ी संख्या में श्रद्धालु “माता रत्ते घर वाली” के दर्शन व आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे। भीड़ का आलम यह था कि जसूर निवासी कांगड़ा-चम्बा से सासंद डॉ राजीव भारद्वाज व कंडवाल निवासी नूरपूर के भाजपा विधायक ठाकुर रणवीर सिंह निक्का जैसे वी.आई.पी. व कई गणमान्य माता के भक्त भी माता के दरबार तक हवन उपरांत पूर्ण आहुति के समय पर माता का प्रसाद ग्रहण करने नहीं पहुंच पाए। मंदिर कमेटी की कड़ी ब्यवस्थाओं के बावजूद माननीयों को समय के अभाव में बिना माता के दर्शनों के बापिस लौटना पड़ा क्योंकि उन्हें किसी अन्य राजनीतिक कार्यक्रम में सम्मलित होना था।
मंदिर कमेटी सचिव परषोत्तम प्रकाश शर्मा ने बताया कि सासंद व विधायक महोदय ने देर शाम दर्शनों के लिए आने को कहा है।
