नमो टी स्टॉल को लेकर जनता में भी काफी उत्साह है
सोलन स्थित मॉलरोड पर लगाए गए “नमो टी स्टॉल” में भारतीय जनता युवा मोर्चा के साथियों के साथ चाय का लुत्फ उठाया और केंद्र सरकार योजनाओं पर बातचीत की।
नमो टी स्टॉल को लेकर जनता में भी काफी उत्साह है।
मेरा सभी से यही आग्रह है कि केंद्र सरकार की योजनाओं का भरपूर लाभ उठाएं तथा “नमो ऐप” को भी अवश्य इंस्टॉल करें।
