December 21, 2025

मुझे दोबारा अंदर करने की साजिश चल रही है, ताकि मैं चुनाव न लड़ सकूं: भारत भूषण आशु

लुधियाना: पूर्व मंत्री और लुधियाना पश्चिम से कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण आशु को फिर से जेल के अंदर करने की साजिश चल रही है, ताकि वह चुनाव न लड़ सके। यह खुलासा आशु ने अपने हलके के लोगों से किए गए संबोधन के दौरान भावुक होते हुए किया।

आशु ने कहा कि पिछले पांच-छह दिनों से जो कुछ हो रहा है, उसका आपको अहसास नहीं होगा। अब भी मुझे दोबारा अंदर करने की साजिश चल रही है, ताकि मैं चुनाव न लड़ सकूं। अफसर बदले जा रहे हैं। जो लोग राजनीति का करीबी से नाता रखते हैं, उन्हें पता है कि आने वाले समय में अफसर क्यों बदले गए और किस-किस को अंदर किया जाना है।

फिर कह रहा हूं कि जरूरत पड़ी तो जेल के अंदर से चुनाव लड़ूंगा और मेरी लड़ाई आप लड़ेंगे। यह सरकार डरा नहीं सकती। जैसे पहले निकले हैं, वैसे ही निकल कर आऊंगा। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों न्यायिक हिरासत में रहने के बाद आशु जेल से बाहर निकल कर आए हैं और लगातार लोगों के बीच जा रहे हैं।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लुधियाना पश्चिम के उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं। आशु के संबोधन की वीडियो क्लिप इंटरनेट मीडिया पर वायरल होते ही लोगों ने उनके समर्थन में कमेंट करने वालों का तांता लग गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *