December 22, 2025

खेडां वतन पंजाब दियां के उद्घाटन समारोह के अवसर पर पिछले पाँच साल के पदक विजेताओं का ख़त्म होगा इन्तज़ार  

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान 1807 खिलाडिय़ों को 5.94 करोड़ रुपए की नकद राशि से करेंगे सम्मानित: मीत हेयर  

चंडीगढ़,

खेलों और खिलाडिय़ों के अनुकूल माहौल सृजन करने के लिए निरंतर यत्नशील पंजाब सरकार अब पिछले पाँच सालों के नकद इनामी राशि से वंचित खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर तोहफ़ा देने जा रही है। मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के निर्देशों पर खेल विभाग द्वारा 2017 से अब तक नकद इनामी राशि से वंचित रहे राज्य स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक के पदक विजेता 1807 खिलाडिय़ों की सूची तैयार कर ली गई है। मुख्यमंत्री 29 अगस्त को बठिंडा में ‘खेडां वतन पंजाब दियां’ के सीजन-2 के उद्घाटन समारोह के अवसर पर इन 1807 खिलाडिय़ों को कुल 5.94 करोड़ रुपए की इनामी राशि से सम्मानित करेंगे।  

आज यहाँ जारी प्रैस बयान में खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के संज्ञान में आया था कि राज्य में बहुत से खिलाड़ी ऐसे थे जिनको पदक जीतने के बावजूद पिछले पाँच सालों से नकद इनामी राशि नहीं मिली। मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान द्वारा निर्देश दिए गए कि खेल विभाग इन खिलाडिय़ों की सूची तैयार करके इनका बनता हक दे। खेल विभाग द्वारा साल 2017 से अब तक ऐसे 1807 खिलाडिय़ों की सूची तैयार की गई है, जिनकी कुल इनामी राशि 5,94,45,400 (5.94 करोड़) रुपए बनती है। यह खिलाड़ी राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में पदक जीतकर राज्य का नाम रौशन कर चुके हैं।  

खेल मंत्री ने कहा कि अब इन खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 29 अगस्त को बठिंडा में ‘खेडां वतन पंजाब दियां’ के सीजन-2 के उद्घाटन समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री नकद इनामी राशि से सम्मानित करेंगे। उन्होंने कहा कि खेल विभाग द्वारा नयी खेल नीति बनाई गई है और अगले सालों में किसी भी खिलाड़ी को उसका बनता मान-सम्मान तुरंत दिया जाएगा।  

मीत हेयर ने नकद इनामी राशि से सम्मानित किए जाने वाले 1807 खिलाडिय़ों के विवरण जारी करते हुए बताया कि 2017-18 साल के 997 खिलाडिय़ों को 1.58 करोड़ रुपए, 2018-19 के 135 खिलाडिय़ों को 47.96 लाख रुपए, 2019-20 के 287 खिलाडिय़ों को 1.75 करोड़ रुपए, 2020-21 के 51 खिलाडिय़ों को 19.05 लाख रुपए, 2021-22 के 203 खिलाडिय़ों को 1.32 करोड़ रुपए और पिछले साल हुए 36वें राष्ट्रीय खेलों में सर्विसज़ द्वारा पदक जीतने वाले 10 खिलाडिय़ों को 41 लाख रुपए। इस तरह कुल 1807 खिलाडिय़ों को 5,94,45,400 (5.94 करोड़) रुपए से सम्मानित किया जाएगा।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *