जिस गांव के सरपंच की आंगनवाॅड़ी ज्यादा अच्छा कार्य करेंगी, उसे प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा
जिस गांव के सरपंच की आंगनवाॅड़ी ज्यादा अच्छा कार्य करेंगी, उसे प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा
उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने आज लघु सचिवालय के सभागार में लिंगानुपात को लेकर पीसी और पीएनडीटी के लिए गठित जिला टास्क फोर्स कमेटी की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की तथा संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कहा कि जिले में लिंगानुपात को बेहतर बनाने के लिए लिंग जांच, एमटीपी किट अभियान चलाकर अवैध कार्य करने वालों के खिलाफ रेड करके उन्हें चंगुल में लें ताकि जिले में लिंगानुपात को बेहतर बनाया जा सके। उन्होने जिला प्र्रोग्राम अधिकारी श्रीमती सविता को निर्देश देते हुए कहा कि जिस गांव में सबसे कम लिंगानुपात है, उन गावों पर ज्यादा फोक्स करें और वंहा पर एएनएम और आशा वर्कर की डयूटी लगाएं ताकि कोई महिला अगर गर्भपात के लिए जाती है तो उसे समझा बुझा कर रोका जा सके। उपायुक्त ने कहा कि जिस गांव के सरपंच की आंगनवाॅड़ी ज्यादा अच्छा कार्य करेंगी, उसे प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि जंहा भी अल्ट्रासाउंड सैंटर्स है वंहा पर आरसीएच आईडी गर्भवती महिला की जरूर लें ताकि उस महिला का रिकार्ड रखा जा सके। उन्होने कहा कि 20 एमटीपी सैंटरों का हर तीन महीने में निरक्षण किया जाए।
उपायुक्त ने डीपीओ और डाॅ अरूणदीप को निर्देश दिए कि जिले में जंहा कही भी गर्भपात होने की सूचना हो तो उसके लिए गुप्त सूचना देने के लिए सिविल सचिवालय में एक डिब्बा (पेटी) रखी जाए ताकि समय रहते उसे रोका जा सके।
महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती सविता नेहरा ने बताया कि एबीएचबी हरियाणा सरकार की एक योजना है, जिसका उद्देश्य बालिकाओं के जन्म को प्रोत्साहित करना है। इस योजना के तहत एससी/ बीपीएल की पहली लड़की और किसी भी जाति की दूसरी/तीसरी लड़की के नाम पर एलआईसी में 21 हजार रुपये की राशि मिलती है। 18 वर्ष की आयु पर यह राशि लड़की को दी जाती है। इसके लिए फैमिली आईडी में बच्ची का नाम होना आवश्यक है। इस योजना के लिए बच्ची के जन्म तिथि से एक साल के अंदर-अंदर की समय सीमा निर्धारित की गई है। साथ ही माता का आधार कार्ड, जिसमें पति का नाम व पता अपडेट होना आवश्यक है।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती निशा यादव, एडीए संदीप शर्मा, पीओ वेलफेयर सोनू रानी, एसडीई रजत सैनी, डिप्टी डीईओ सुमन चैधरी, डब्लयूसीडी पीओ रायपुररानी रेखा, लेफिटनेंट कर्नल गुरपाल, सैंटर एडमिनिस्ट्रैशन वन स्टाप सैंटर शीनू, डीसीपीओ निधि मलिक, सहायक डीपीओ रविंद्र सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति लोग मौजूद थे।
