टाउन वेंडिंग कमेटी की दिनांक 21 जनवरी की बैठक मेँ लिए गए निर्णयों की नितांत अवहेलना
मंडी अजय सूर्या : टाउन वेंडिंग कमेटी के गैर सरकारी सदस्यों, ओ पी कपूर, हरमीत सिंह बिट्टू ने आयुक्त, नगर निगम एच एस राणा को एक पत्र के माध्यम से उनके ध्यानार्थ 21 फरवरी को टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक मेँ लिए गए निर्णयों की नितांत अवेहलना को लाया गया। इस बैठक मेँ यह निर्णय लिया गया था कि टाउन वेंडिंग सब कमेटी द्वारा स्टेट बैंक के बाहर बैठे हुए पथ विक्रेयताओं की पड़ताल करने के बाद टाउन वेंडिंग कमेटी उन्हें लाइसेंस आदि वितरत करने के बारे मेँ फैसला करेगी। बावजूद इसके पिछले तीन दिनों से अतिरिक्त आयुक्त द्वारा इन विक्रेताओं को बार बार अपना कारोबार यहाँ से समेटने के लिए कहाँ जा रहा है। इससे जहाँ एक ओर लगातार इन विक्रेताओं को परेशान किया जा रहा है वहीं टाउन वेंडिंग कमिटी द्वारा लिए गए निर्णयों की सरासर अवहेलना की जा रही है। यदि एक अधिकारी द्वारा खुद ही सभी निर्णय लिए जा सकते हैं तो टाउन वेंडिंग कमेटी कि क्या आवश्यकता है। यह तो सरासर नियमों कि उलंघना है।
हमने आयुक्त महोदय से अनुरोध किया कि वे इसमें हस्ताक्षेप कर उक्त अधिकारी को आवशयक निर्देश दें ताकि इन विक्रेताओं को परेशान न किया जाये व साथ मेँ ही टाउन वेंडिंग कि गरिमा भी बनी रहें।
आयुक्त महोदय ने हमें इस विषय मेँ आश्वासन दिया कि उचित कार्यवाही अम्ल में लाई जाएगी।*