चंबा व बरोटी में खेले जा रहे मैच में जो टीम जीतेगी, फाइनल में प्रवेश करेगी
पवन भारद्वाज, तेलका चंबा, सलूणी के बरोटी में आयोजित रवींद्र मेमोरियम कप के ग्यारहवें दिन का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ पूर्व अध्यक्ष मंडल डलहौजी व पंचायत समिति सदस्य विनोद कुमार शर्मा द्वारा किया गया। आयोजक भोपिंदर सिंह ने उन्हें बैंज ,शाल व टोपी पहना कर सम्मानित किया। इस क्रिकेट टुर्नामेंट में चंबा व बरोटी में सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है, जिसके फलस्वरूप जो टीम जीतेगी, फाइनल में प्रवेश करगी। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। रवींद्र मेमोरियम कप के आयोजक भोपिंदर सिंह, विरेंद्र कुमार,गौरव आदि ने मुख्य अतिथि का उनका धन्यवाद किया। इसमें मुख्य अतिथि द्वारा खिलाडिय़ों को खेलों में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया, खेलें हमें हष्ट-पुष्ट बनाती हैं। इस टुर्नामेंट में मुख्य अतिथि विनोद कुमार शर्मा के साथ में कार्यालय सचिव कर्म चंद व अन्य लोग उपस्थित रहे ।
