गोन्दपुर बनेहड़ा स्कूल में छात्रों ने योग दिवस पर योग हर दिन करने का लिया संकल्प
ऊना /सुखविंदर/21जून / गगरेट विधानसभा क्षेत्र में बुधवार 21 जून को अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय माध्यमिक विद्यालय गोन्दपुर बनेहड़ा में विद्यार्थियों को योग कराया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से नोडल आफिसर राजीव ठाकुर द्वारा योग की विविध क्रियाओं, जागिंग , भस्त्रिका, अनुलोम विलोम , भ्रामरी, वृक्षासन, ताड़ासन को कराया गया । इस अवसर पर राजीव ठाकुर ने उपस्थित विद्यार्थियों , स्टाफ सदस्यों व अन्य प्रतिभागिओ को योग , प्राणायाम व ध्यान का अभ्यास करवाया तथा योगाभ्यास के लाभ तथा स्वास्थ्य पर पड़ने वाले अद्भुत प्रभाव की जानकारी दी। उन्होंने सभी का आह्वान किया कि हर दिन योग करें व अपनी स्वास्थ्य को सशक्त बनाएं। उन्होंने कहा कि योग से ही निरोग जीवन व जीवन के हर क्षेत्र में सफलता अर्जित की जा सकती है। विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद बन्याल ने अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी को बधाई व शुभकामनायें दी तथा बच्चों को अपने दैनिक जीवन में योग को अपनाने का आह्वान किया। इस दौरान पाठशाला स्टाफ सदस्य गण भी उपस्थित थे।
