February 5, 2025

दर्द भरी रही है जग्गू दादा से जैकी बनने की कहानी

1 min read
बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता जैकी श्रॉफ आज 68 साल के हो गए हैं। जयकिशन (जैकी) श्रॉफ का जन्म 2 फरवरी 1957 को साउथ मुंबई के ग्रांट रोड स्थित एक साधारण सी चॉल में हुआ था। उनके पिता गुजराती थे, जबकि मां मूलरूप से कजाकिस्तान से थीं। एक इंटरव्यू के दौरान जैकी श्रॉफ ने बताया था कि बचपन में फिल्म रिलीज और इलेक्शंस का इंतजार किया करते थे। ताकि दोस्तों के साथ दीवारों पर पोस्टर्स चिपका सके।

बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता जैकी श्रॉफ आज 68 साल के हो गए हैं। जयकिशन (जैकी) श्रॉफ का जन्म 2 फरवरी 1957 को साउथ मुंबई के ग्रांट रोड स्थित एक साधारण सी चॉल में हुआ था। उनके पिता गुजराती थे, जबकि मां मूलरूप से कजाकिस्तान से थीं। एक इंटरव्यू के दौरान जैकी श्रॉफ ने बताया था कि बचपन में फिल्म रिलीज और इलेक्शंस का इंतजार किया करते थे। ताकि दोस्तों के साथ दीवारों पर पोस्टर्स चिपका सके।

गरीबी के दिनों में दीवारों पर पोस्टर चिपकाकर करते थे गुजारा

बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता जैकी श्रॉफ आज 68 साल के हो गए हैं। जयकिशन (जैकी) श्रॉफ का जन्म 2 फरवरी 1957 को साउथ मुंबई के ग्रांट रोड स्थित एक साधारण सी चॉल में हुआ था। उनके पिता गुजराती थे, जबकि मां मूलरूप से कजाकिस्तान से थीं। एक इंटरव्यू के दौरान जैकी श्रॉफ ने बताया था कि बचपन में फिल्म रिलीज और इलेक्शंस का इंतजार किया करते थे। ताकि दोस्तों के साथ दीवारों पर पोस्टर्स चिपका सके। दोपहर तक यह काम करने के बदले उन्हें चार आना मिला करता था।जैकी श्रॉफ के जग्गू दादा नाम के पीछे दर्दनाक कहानी छुपी हुई है। कुछ साल पहले जैकी ने सिमी ग्रेवाल के चैट शो में कहा था, “मेरा एक बड़ा भाई था, जिसकी 17 साल की उम्र में मौत गई। उस वक्त मैं 10 साल का था। मेरा भाई हमारी चॉल का असली जग्गू दादा था। जब भी हमारी बस्ती के लोगों को जरूरत पड़ती थी, वह मदद के लिए तैयार रहता था।

उन्होंने आगे कहा, ’17 साल की उम्र में एक दिन जब उसने समुद्र में एक आदमी को डूबते देखा तो उसे बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी। उसे तैरना नहीं आता था, इसलिए वह भी डूबने लगा। तब मैंने एक केबल लाइन उसकी ओर फेंकी। उसने केबल पकड़ भी ली। लेकिन कुछ सेकंड बाद ही वह हाथ से फिसल गई। मैं तब छोटा था और बहुत डर गया था। मैं खड़े होकर उसे डूबते देखता रहा। इसके बाद मैंने तय किया कि मैं भी अपनी बस्ती के लोगों की रक्षा अपने भाई की तरह ही करूंगा और फिर मैं जग्गू दादा बन गया।’ जैकी श्रॉफ के पिता रईस पर्ल ट्रेडर परिवार से ताल्लुक रखते थे। लेकिन पिता के भाई और एक अन्य आदमी ने पार्टनरशिप में कुछ काम शुरू किया और तगड़ा घाटा लगा। जैकी के पिता पर इल्जाम लगाकर उन्हें घर से निकाल दिया गया। जैकी बताते हैं, “इसके बाद वे मालाबार हिल स्थित तीन बत्ती में एक कमरे में रहने लगे, जहां मेरा जन्म हुआ। सालों पहले मैंने पेरेंट्स को खो दिया। पहले पिता की मौत हुई और उसके बाद मां को खो दिया। दोनों आखिर तक मेरे साथ रहे। जैकी कहते हैं, “हर दिन शॉवर लेने के बाद मैं अपनी मां की फोटो को छूता हूं और उनकी फोटो को सूरज दिखाता हूं। क्योंकि वे हर सुबह सूर्य आराधना करती थीं।”

पॉकेट मनी के लिए भी की कड़ी मेहनत

जैकी श्रॉफ ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि बचपन में फिल्म रिलीज और इलेक्शंस का इंतजार किया करते थे। ताकि दोस्तों के साथ दीवारों पर पोस्टर्स चिपका सके। दोपहर तक यह काम करने के बदले उन्हें चार आना मिला करता था। जैकी ने यह भी बताया था कि एक्स्ट्रा इनकम के लिए वे 15 अगस्त और 26 जनवरी पर उन लोगों के बीच जाकर मूंगफली और चना बेचा करते थे, जो परेड और झंडा वंदन के लिए आते थे। पूरे सप्ताह वे इन पैसों को बचाते थे और रविवार को चंदू हलवाई के यहां से जलेबी खरीदकर खाते थे।

सुभाई घई ने बदली जैकी की किस्मत

मशहूर निर्देशक सुभाई घई ने साल 1983 में फिल्म ‘हीरो’ बनाई। जिसमें हीरो ने जैकी का किरदार निभाया उसे अब हर कोई जैकी श्रॉफ के नाम से जानता है। फिल्म इंडस्ट्री का ये वो दौर था जब बड़े पर्दे पर अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र जैसे सुपरस्टार का जादू चल रहा था। ऐसे में सुभाष घई ने एक ऐसे हीरो पर दांव लगाया जो देखने में पूरी तरह टपोरी था, जिसके बोलने का स्टाइल मुंबइया था, जिसके चेहरे पर दाढ़ी और मूंछ भी थी। ये कह पाना मुश्किल था कि ये हीरो फिल्म को कितना कामयाब बना पाएगा लेकिन सुभाई घई ने उसे ‘जैकी’ के नाम से लॉन्च करते हुए ‘हीरो’ बना दी। कमाल तो तब हुआ जब फिल्म रिलीज होने के बाद सुपरहिट हुई और जैकी रातों-रात हीरो बन गए।

लंबे समय तक चॉल में रहे जैकी

2016 में जैकी के बेटे टाइगर ने अपने पिता की स्ट्रगल के बारे में एक इंटरव्यू में कई सारी बातें शेयर की थीं। उन्होंने बताया था कि फिल्म ‘हीरो’ की जबरदस्त कामयाबी के बावजूद स्टार बन चुके उनके पिता पर स्टारडम का नशा कभी नहीं चढ़ा। वह चॉल में रहते थे और फिल्म रिलीज होने के पांच-छह साल बाद तक मुंबई के तीन बत्ती इलाके में मौजूद वालकेश्वर चॉल में ही रहे।

कई बडी फिल्मों में कर चुके हैं काम

फिल्म हीरो से 1983 में अपना फिल्मी सफर शुरू करने वाले जैकी इंडस्ट्री में 42 साल बिता चुके हैं। इस दौरान उन्होंने तकरीबन 220 फिल्मों में काम किया है जिनमें ‘कर्मा’ ‘खलनायक’, ‘राम-लखन’, ‘सौदागर’, ‘बॉर्डर’, ‘रंगीला’ जैसी फिल्में शामिल हैं। जैकी को ‘बागी 3’, ‘भारत’,‘सूर्यवंशी’ और ‘राधे’ जैसी बड़ी फिल्मों में भी देखा जा चुका है।