December 26, 2024

प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग, हमीरपुर को भंग कर दिया

1 min read

शिवालिक पत्रिका, भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा प्रहार करते हुए प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग, हमीरपुर को भंग कर दिया है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज यह फैसला लेने के बाद कहा कि एसआईटी की जांच में भर्तियों में बड़े स्तर पर धांधली पाई गई हैं। पिछले तीन साल से प्रश्न-पत्र लीक हो रहे थे और बेचे जा रहे थे। मुख्यमंत्री ने युवाओं की सुविधा के लिए नई एजेंसी बनने तक हि.प्र लोक सेवा आयोग को परीक्षाएं लेने का जिम्मा सौंपा है।