इस्कॉन मंदिर में महाआरती के साथ हुआ गीता महोत्सव के दूसरे दिन का दिव्य समापन
जिला स्तरीय गीता महोत्सव के दूसरे दिन का भव्य समापन बहादुरगढ़ के इस्कॉन मंदिर में महाआरती के आयोजन के साथ आध्यात्मिक और भक्ति के अलौकिक वातावरण में हुआ। प्रसिद्ध इस्कॉन मंदिर में आयोजित महाआरती ने पूरे माहौल को श्रद्धा और भक्ति की भावना से भर दिया। महाआरती में प्रशासन की तरफ से एसडीएम परमजीत चहल, डीआईपीआरओ सतीश कुमार शामिल हुए व विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा शामिल हुए।
दीपों की जगमगाहट और भक्तिमय संगीत के बीच आयोजित महाआरती में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। गीता महोत्सव के तहत इस्कॉन मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ महाआरती संपन्न हुई, जिससे मंदिर का वातावरण दिव्यता और आध्यात्मिक ऊर्जा से गुंजायमान हो उठा। महाआरती के दौरान उपस्थित श्रद्धालु भगवान श्रीकृष्ण के जयकारों और गीता के श्लोकों के साथ एक अद्भुत भक्ति रस में डूबे नजर आए। इस अवसर पर एसडीएम परमजीत चहल ने कहा कि गीता महोत्सव न केवल हमारे सांस्कृतिक मूल्यों को जीवंत बनाए रखता है,बल्कि समाज को आध्यात्मिक मार्गदर्शन भी प्रदान करता है। भाजपा जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा ने गीता महोत्सव की सराहना करते हुए बीते कई वर्षों से अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन ने हरियाणा की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी पहचान स्थापित की है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में गीता के आदर्शों और सिद्धांतों का प्रचार-प्रसार होता है। महाआरती के भव्य आयोजन ने गीता महोत्सव के दूसरे दिन को अद्वितीय बना दिया। महाआरती के दौरान इस्कॉन मंदिर का वातावरण दीपों की जगमगाहट, मंत्रोच्चारण, और भक्तिमय भजनों से गूंज उठा। इस अवसर पर दिनेश शेखावत, नुकुल कौशिक,रमेश आर्य, सुनील कौशिक, रमेश राठी, विनोद प्रजापति, नित्यानंदआश्रय दास मंदिर अध्यक्ष सहित काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति व श्रद्धालु उपस्थितरहे।
