कुलविंदर बिल्ला और ईशांत भारद्वाज के नाम रही राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या
1 min read
सुजानपुर 13 मार्च। राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव सुजानपुर-2025 की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। स्थानीय विधायक कैप्टन रणजीत सिंह ने उनका स्वागत किया।
इस संध्या में जाने-माने पंजाबी गायक कुलविंदर बिल्ला, पहाड़ी गायक ईशांत भारद्वाज और कई अन्य लोक कलाकारों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। कुलविंदर बिल्ला ने एक के बाद एक पंजाबी गाने प्रस्तुत करके दर्शकों को खूब नचाया। ईशांत भारद्वाज ने भी अपने हिट पहाड़ी गानों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
इनके अलावा जानी-मानी हिमाचली स्टार शिल्पा सरोच, ममता भारद्वाज और प्रदेश के विभिन्न जिलों के अन्य कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियों से खूब समां बांधा।
दूसरी सांस्कृतिक संध्या में आयोजित मिस हमीरपुर प्रतियोगिता के विभिन्न राउंड्स में युवतियों ने रैंप पर वॉक किया। होली उत्सव में पहली बार यह प्रतियोगिता आयोजित की गई है।
इस प्रतियोगिता में वंशिका ने मिस हमीरपुर का खिताब जीता।
जबकि श्रुति को फर्स्ट रनर अप और रूपाली को सेकंड रनर अप घोषित किया गया। मिस हमीरपुर को क्राउन, 11000 रुपए तथा गिफ्ट हैंपर प्रदान का सम्मानित किया गया। जबकि फर्स्ट रनर अप को क्राउन और 7100 रुपए तथा सेकंड रनर अप को क्राउन तथा 5100 रुपए प्रदान कर सम्मानित किया गया। विजेताओं को बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल ने सम्मानित किया।