January 26, 2026

प्रधानमंत्री 16 फरवरी को रेवाड़ी में एम्स के साथ-साथ अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास भी करेंगे

नई दिल्ली में मीडियों कर्मियों से बातचीत में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 फरवरी को रेवाड़ी में एम्स के साथ-साथ अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास भी करेंगे। इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा इन परियोजनाओं की जानकारी केन्द्र सरकार को भेजी गई है। उन्होंने कहा कि इसी दिन ‘‘विकसित भारत-विकसित हरियाणा’’ की थीम से प्रधानमंत्री का संबोधन होगा। इस संबंध में योजना बनाई जा रही है कि प्रधानमंत्री का भाषण प्रदेशवासी ऑनलाइन सुन सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *