February 4, 2025

दी सीडी सहकारी सभा सीमित शाखा लेदा का शुभारंभ

नेरचौक 4 फ़रवरी देवेंद्र ठाकुर
: क्षेत्र की ग्राम पंचायत बैरकोट के लेदा में मंगलबार को दी सीडी सहकारी सभा सीमित शाखा लेदा का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में सभा के उपाध्यक्ष कर्म चंद सैनी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की तथा फीता काटकर दी सीडी सहकारी सभा के 58 वें एक्सटेंशन काउंटर लेदा का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने सभा द्वारा उपभोक्ताओं के हितों को लेकर चलाई जा रही वित्तीय योजनाओं की जानकारी दी। तथा आम लोगों, व्यापारी वर्ग से इन योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। इस मौके पर सभा के संचालक बलदेव सिंह, मुख्य सलाहकार महेंद्र पाल गौतम, सभा के प्रवंधक रमेश चंद, अनुराग शर्मा, शाखा प्रवंधक हंसराज , भूपेंद्र, केवल कृष्ण हरवंस सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।