January 26, 2026

द हंस मोबाइल मैडीकल यूनिट लोगों को घरद्वार उपलब्ध करवा रही मुफ्त स्वास्थ्य चेक,दवाईयां व टैस्ट की सुविधा

पवन भारद्वाज, थूरल (कांगड़ा): द-हंस फाउंडेशन वर्ष 2009 में स्थापित एक धर्मार्थ संस्था है,जो कि देश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनेक कार्यक्रमों का संचालन कर रहा है,जिसमें से ‘मोबाइल मेडिकल युनिट’ एक है।वर्ष 2022 में द-हंस फाउंडेशन ने हिमाचल प्रदेश में भी ‘मोबाईल मेडिकल युनिटस का शुभारंभ कर स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक और कीर्तिमान को स्थापित किया है। इस दिशा में एक कदम और बढ़ाते हुए द-हंस फाउंडेशन की ओर से लंबा गांव व पंडेर में द-हंस मोबाईल मैडिकल युनिट-1 के द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं निदान शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें लगभग 117 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर दवाईयां भी वितरित की गयी व डॉ द्वारा लोगों को टीबी पर जागरूक भी किया गया। उन्होंने बताया कि टीबी समाज के लिए अभिशाप हैं। हमें इसके लक्षण पहचान कर उसके विरुद्ध आवश्यक परहेज करने चाहिए। ये शिविर हर महीने की 5 व 17 तारीख को आयोजित किए जाते हैं।

प्रयोजना सम्वयक कमल कुमार के अनुसार लोगों को इन निशुल्क शिविरों का लाभ लेना चाहिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *