December 23, 2025

स्कूल रूपी नर्सरी में तैयार होता है देश का भविष्य :कृषि मंत्री चंद्र कुमार

कहा…शिक्षक समय के साथ अपनी शिक्षण पद्धति में लायें रचनात्मक परिवर्तन
ताहलियाँ स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में होनहार बच्चों को किया पुरस्कृत

ज्वाली, कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने कहा कि देश का भविष्य स्कूल रूपी नर्सरी में तैयार होता है। इसीलिए,स्कूलों में बुनियादी ढांचे को मजबूत करना और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करना सरकार का दायित्व होता है। कृषि मंत्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ताहलियाँ के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार शिक्षा क्षेत्र में सुधार के लिए कई ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों के संसाधनों का उचित उपयोग सुनिश्चित करने के लिए पांच से कम विद्यार्थियों की संख्या वाले स्कूलों को आपस में मर्ज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में शिक्षकों के पदों को भी चरणबद्ध तरीके से भरा जा रहा है। शिक्षकों तथा विद्यार्थियों को एक्सपोज़र विजिट के लिए विदेश भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल बनाए जा रहे हैं ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा का लाभ मिल सके। ज्वाली में भी डे बोर्डिंग स्कूल का निर्माण कार्य शुरू करने के लिए डेढ़ करोड़ रुपये उपलब्ध करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने स्कूलों में शिक्षा एवं प्रशासनिक कार्यों में डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए शिक्षकों को टैबलेट भी दिए हैं ।
प्रो. चन्द्र कुमार ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के समय में ही इस स्कूल को स्तरोन्नत किया गया था। उन्होंने कहा कि अध्यापकों को स्कूलों में बच्चों की घटती संख्या पर भी चिंतन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थान ऊंची इमारतों से नहीं बल्कि वहां के अध्यापकों से जाने जाते हैं। यदि शिक्षक अच्छे होंगे तो विद्यालय में बच्चों की संख्या निश्चित रूप से बढ़ेगी, इसलिए शिक्षकों को समय के साथ अपनी शिक्षण पद्धति में रचनात्मक परिवर्तन लाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की जिम्मेवारी है कि बच्चों को विषय ज्ञान देने के साथ साथ उनका कैरियर मार्गदर्शन करना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने बच्चों से अपील की कि वे आज के प्रतिस्पर्धी युग में नशे से दूर रहकर अपनी ऊर्जा पढ़ाई तथा खेल गतिविधियों में लगाएं I
उन्होंने कहा कि ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी की सरकारों के समय में ही शिक्षण संस्थानों के आधारभूत ढांचा मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के सभी स्कूलों की जरूरतों को ध्यान में रख कर पैसों का प्रावधान किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सड़क, पानी, स्वास्थ्य,बिजली,शिक्षा आदि बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किये जा रहे हैं।
समारोह में कृषि मंत्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को अपनी ऐच्छिक निधि से 11 हजार रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने सीनियर सेकंडरी स्कूल ताहलियाँ में दो कमरे तथा प्राथमिक स्कूल में एक कमरे के निर्माण के लिए धन उपलब्ध करवाने की घोषणा की।
इससे पहले,स्कूल के प्रिंसिपल विजय शर्मा ने कृषि मंत्री को स्मृति चिन्ह,शाल व टोपी भेंट कर सम्मानित किया और स्कूल की विभिन्न उपलब्धियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर कृषि मंत्री ने शैक्षणिक, सांस्कृतिक,खेलकूद और अन्य गतिविधियों में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार भी वितरित किए।
इस मौके पर कृषि मंत्री ने जनसमस्याएं भी सुनीं तथा संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *