गर्भगृह से रामलला की पहली तस्वीर आई सामने
अयोध्या: जिस बात का लोगों को वर्षों से इंतजार था आखिरकार वो दिन अब नजदीक आ ही गया। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी, उसके पहले रामलला की मूर्ति को गर्भ गृह में विराजित कर दिया गया है। इसके साथ ही लोगों को रामलला की पहली झलक भी दिख गई है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो रामलला के मूर्ति की पहली तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में रामलला की मूर्ति को कमल के फूल पर विराजमान देखा जा सकता है। रामलला की मूर्ति की पहली तस्वीर 5 वर्ष के बालरूप में है। बता दें कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है।
