✨चुनाव का पर्व-देश का गर्व✨
पाटोदा, दुजाना और माजरी में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
झज्जर, जिला भर में आमजन को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन और स्वीप की जिला नोडल अधिकारी एवं एडीसी सलोनी शर्मा के निर्देश अनुसार स्वीप गतिविधियां जारी हैं
इसी कड़ी में गांव पाटोदा,दुजाना राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अनेक प्रतियोगिता आयोजित की गई। वहीं राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माजरी में भी स्वीप के अंतर्गत प्रतियोगिता आयोजित की गई।
गांव पाटोदा स्कूल में स्लोगन मुकाबले में हिमांशी व लक्की ने प्रथम और दितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार भाषण मुकाबले में कक्षा नौवी के पुष्कर, कविता लेखन में इसी कक्षा की कीर्ती ने बाजी मारी। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में दस जमा एक की कुसुम ने पहला,दस जमा दो की रौनक ने दूसरा तथा कक्षा नोवी के लक्ष्य ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर स्कूल स्टाफ के सभी शिक्षक उपस्थित थे।
