श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल में मनाया गया बैसाखी का त्योहार
राज घई, श्री आनंदपुर साहिब: चीफ खालसा दीवान चैरिटेबल सोसाइटी श्री अमृतसर के प्रबंधन के तहत चलने वाले श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल में बैसाखी का त्योहार मनाया गया। स्कूल के विद्यार्थी बहुत ही सुन्दर पंजाबी पोशाक में स्कूल पहुंचे। स्कूल प्रिंसिपल गुरिंदर कौर ने विद्यार्थियों को वैसाखी के त्यौहार के इतिहास और महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भांगड़ा, गिद्दा, कविशरी व कविताओं की शानदार प्रस्तुति दी। स्कूल ने विद्यार्थियों के लिए वैसाखी के त्यौहार से संबंधित चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को स्कूल की ओर से प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर सेवा सिंह, रणजोध सिंह, निशा गर्ग, सतिंदर कौर, शांति देवी, जसप्रीत कौर, नरिंदर कौर, राजिंदर कौर, कंवलजीत कौर, संदीप कौर, सपना रानी, अंशू, ममता देवी, रविंदर कौर, बलदीप कौर, दीपांजलि शर्मा, अमरजीत कौर, मंजीत कौर, करमजीत कौर, राकेश बेदी आदि मौजूद थे।
