January 26, 2026

किसान ने समय से पहले की धान की बिजाई, खुद ही करनी पड़ी नष्ट

कपूरथला में 19 जून से धान की बिजाई शुरू करने के आदेश जारी कर दिए हैं। लेकिन इसके उलट कपूरथला जिले के सुल्तानपुर लोधी के जार्जपुर गांव में एक किसान द्वारा धान की रोपाई का काम चल रहा था, जिसने पंजाब सरकार के इन आदेशों की अनदेखी की। इसकी जानकारी होने पर कृषि विभाग की टीम ने किसान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर बोई गई धान को ट्रैक्टर से खेत में नष्ट कर दिया। गौरतलब है कि जार्जपुर निवासी एक किसान ने सरकारी आदेश की अवहेलना करते हुए जल्दी धान बोया था।  इसी को संज्ञान में लेते हुए कृषि विभाग ने ट्रैक्टर से खेतों में धान की नष्ट कर दिया है। इस संबंध में मौके पर पहुंचे कृषि अधिकारी परमिंदर कुमार व डॉ. जसपाल सिंह ने कहा कि धान की अग्रिम बिजाई को लेकर कृषि विभाग और पंजाब सरकार काफी सख्त है। यदि कोई किसान क्षेत्र में पहले धान बोता पाया जाता है तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आज हमें पता चला कि किसान पवनदीप सिंह ने जमीन ठेके पर ली है और उस तीन एकड़ में आज सुबह ही धान लगाया है। जिसके बारे में सुल्तानपुर लोधी के SDM ने यह जानकारी उनके संज्ञान में लाई और हमारी टीम ने तुरंत एक्शन लेते हुए किसान से अपील की, कि उसने सरकार के नियमों का उल्लंघन किया है। जिसके बाद किसान पवनदीप ने खुद अपने ट्रैक्टर से धान को खेत में नष्ट कर दिया। उन्होंने सभी किसानों से 19 जून के बाद ही धान की बिजाई करने की अपील की। किसान पवनदीप ने कहा कि बारिश के कारण सबसे पहले धान की बुवाई की ताकि पानी बर्बाद न हो। लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि पंजाब सरकार ने धान बोने की तारीख 19 जून तय की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *