December 23, 2025

ढाबे पर खाना खा रहे थे ड्राइवर और कंडक्टर, चोर बस लेकर फरार

फिरोजपुर: पंजाब में चोरों को हौसले इतने बुलंद हैं कि वह दिनदहाड़े छोटी मोटी चोरी नहीं बल्कि लाखों रुपये की बस को चोरी करने से भी नहीं कतराते। पंजाब के फिरोजपुर में कुछ ऐसी ही घटना हुई है। यहां चोरों ने पंजाब रोडवेज ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (पीआरटीसी) की बस ही चोरी कर ली। इस घटना से वहां हड़कंप मच गया। आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई। वहीं पुलिस ने भी तुरंत कार्रवाई करते हुए एक चोर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं चोरी हुई बस को भी बरामद कर लिया है। आरोपी का दूसरा साथी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। चोरों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब बस चालक और परिचालक ढाबे पर खाना खाने रुके थे। फिरोजपुर के गुरुहरसहाए के गोलूके मोड़ स्थित एक ढाबे के पास खड़ी पीआरटीसी की बस नंबर पीबी 04 वी 2923 को चोर चोरी कर ले गए। चालक व कंडक्टर बस खड़ी कर रोटी खाने ढाबे पर गए थे। थाना गुरुहरसहाए पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से एक आरोपी को काबू कर लिया है। पीआरटीसी बस चालक भजन सिंह वासी आतू वाला उताड़ ने पुलिस को बताया कि वे गोलूके मोड़ स्थित एक ढाबे के नजदीक बस खड़ी कर रोटी खाने चले गए थे। पीछे से चोर बस चुराकर ले गए। जब रोटी खाकर लौटे तो वहां से बस गायब थी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो दो चोरों की पहचान कश्मीर सिंह वासी चक घुबाई व गोरा वासी बस्ती भटि्टयां के तौर पर हुई है। पुलिस ने कश्मीर को गिरफ्तार कर लिया है जबकि गोरा फरार है। पुलिस ने आरोपी कश्मीर सिंह व गोरा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *