March 15, 2025

हादसे को न्योता दे रही कुठेड़ में बनी जर्जर वर्षा शालिका

1 min read

रेन शेल्टर का प्लास्टर उखड़ा, दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें

ज्वाली (शिबू ठाकुर): विधानसभा क्षेत्र ज्वाली के अंतर्गत रानीताल 32 मील मार्ग कुठेड़ में बनी वर्षाशालिका इतनी जर्जर हो चुकी है कि वह कभी भी गिर सकती है वर्षाशालिका की हालत इतनी खस्ता है कि लोग इसके अंदर जाने से भी कतराते हैं। इस वर्षाशालिका की छत का पलस्तर भी गिर रहा है और दीवारों में भी दरारें पड़ गई है और जब कभी बारिश होती है तो जितना पानी बाहर सड़क पर होता है, उससे कहीं अधिक इस वर्षांशालिका के अंदर होता है। वही इसमें सफाई तो न के बराबर है। या तो लोकनिर्माण विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा हो। वहीं इतना समय बीत जाने पर भी इस वर्षाशालिका की रिपेयर नहीं हो सकी वहीं लोगों को बस के इंतजार में कई घंटों तक परेशानी झेलनी पड़ रही है।वहीं बुद्धिजीवियों ने कहा कि विभाग शायद किसी बड़े हादसे के इंतजार में है। इन दिनों सर्दियों का मौसम है और बारिश के दिनों में वर्षाशालिका ही एक ऐसी जगह होती है जहां लोग आराम से खड़े होकर बसों का इंतजार कर सकते हैं, लेकिन यहां हालात ऐसे हैं कि लोग मजबूरन बाहर खड़े होकर परेशानियां झेलते हैं। वहीं बसों के इंतजार में बीमार व्यक्तियों, बच्चों व महिलाओं समेत अन्य लोगों को सड़कों के किनारे ही खड़े रहकर परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं जा बाजार में दुकानों के नीचे सिर छुपाना पड़ रहा है। जिस कारण दुकानदारों की दुकानों में भारी भीड़ हो जाती है, जिससे वे ग्राहकों को सामान नहीं दे पाते।

लोकनिर्माण विभाग कोटला एसडीओ के बोल

जब इस बारे में लोकनिर्माण विभाग कोटला एसडीओ राजेश से बात हुई तो उन्होंने कि वर्षाशालिका के साथ एक पेड़ हैं जिसके काटने के लिए फोरेस्ट विभाग को अगवत करवा दिया है। जल्दी वर्षाशालिका का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।