November 21, 2024

शहरी पर्यावरण सुधार कार्यक्रम के तहत नगर परिषद द्वारा कराये गये विकास कार्यों की जांच की गयी

1 min read

अनमजोत कौर एसडीएम नंगल ने श्री आनंदपुर साहिब, कीरतपुर साहिब कौंसल का दौरा किया

राज घई, श्री आनंदपुर साहिब, अनमजोत कौर पीसीएस सब डिविजनल मजिस्ट्रेट नंगल ने दोनों शहरों में हुए विभिन्न विकास कार्यों की जांच की। श्री आनंदपुर साहिब नगर काउंसिल के अंतर्गत की गई जांच के दौरान उनके साथ हरबख्श सिंह कर्जा साधक अधिकारी, राकेश कुमार जेई, भूपिंदर सिंह सहायक नगर निगम इंजीनियर, अमरीक सिंह सुपरिंटेंडेंट भी मौजूद थे। इस निरीक्षण के दौरान शहरी पर्यावरण सुधार कार्यक्रम 1, 2, 3 के तहत जल आपूर्ति एवं सीवेज, बिजली/स्ट्रीट लाइट आदि कार्यों का निरीक्षण किया गया। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा शहरी संस्थाओं के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में कराए गए विकास कार्यों की समय-समय पर जांच की जाती है, जिसका उद्देश्य लोगों को सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली बुनियादी सुविधाओं के मानक की जांच करना है सरकार द्वारा निर्धारित मापदंड को अपनाकर ही विकास कार्य कराये जायें, जिसकी रिपोर्ट उपायुक्त को भेजी जायेगी।

डिप्टी कमिश्नर रूपनगर डॉ. प्रीति यादव द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार नगर काउंसिल श्री आनंदपुर साहिब और नगर पंचायत कीरतपुर साहिब द्वारा शहरी पर्यावरण सुधार कार्यक्रम के तहत करवाए गए कार्यों का विस्तार से निरीक्षण किया गया।