February 23, 2025

डीसी ने कोविड महामारी के दौरान ऑक्सीमीटर की खरीद प्रक्रिया की जांच जिला सतर्कता समिति को सौंपी

भिवानी, जिलाधीश नरेश नरवाल ने कोविड महामारी के दौरान ऑक्सीमीटर की खरीद प्रक्रिया की जांच जिला सतर्कता समिति को सौंपी है। अतिरिक्त उपायुक्त को जांच रिपोर्ट जल्द से जल्द प्रस्तुत करने के निर्देश हैं। जिलाधीश नरेश नरवाल ने अपने आदेशों में कहा है कि कोविड महामारी के दौरान प्लस ऑक्सीमीटर की खरीद प्रक्रिया में अनियमितता का मामला संज्ञान में आया है। कोविड महामारी के दौरान ऑक्सीमीटर की खरीद प्रक्रिया की जांच जिला सतर्कता समिति को सौंपी गई है। अतिरिक्त उपायुक्त भिवानी को 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्लस आक्सीमीटर की खरीद के रेट में काफी अंतर होने की वजह से यह जांच कमेटी को सौंपी है। कोविड महामारी के दौरान पहले से खरीदे गए पल्स ऑक्सीमीटर के बिलों के भुगतान के लिए सिविल सर्जन भिवानी द्वारा 13.33 लाख रूपए कि डिमांड की गई थी। उन्होंने बताया कि कोविड महामारी के दौरान डिमांड ड्राफ्ट नंबर 785339, दिनांक 10 मई 2021 को सिविल सर्जन भिवानी को तीन लाख रुपये की राशि आवंटित की गई थी, जिससे सूर्या फार्मा से एक हजार पल्स ऑक्सीमीटर 290 रूपए प्रति नग की दर से खरीदा कर ली गई थी। इसके अलावा उपायुक्त कार्यालय को सिविल सर्जन भिवानी ने 250, 375 व 375 पल्स ऑक्सीमीटर की खरीद 1190 रूपए प्रति नग से खरीद के बिलों के भुगतान की भी डिमांड भेजी। इन खरीद रेटों में काफी असमानता होने के कारण मामला संज्ञान में आया और इस पर कार्यवाही करते हुए जिलाधीश ने यह मामला जिला सतर्कता समिति को सौंपी है और एडीसी को रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं।