महाशिवरात्रि की आहट से शिवमय हुआ शहर, भक्तिमय प्रभात फेरियों का उत्साह चरम पर
“भोलेनाथ की महिमा अपार, हर हर महादेव का जयकारा हर द्वार।”
नंगल: अजय कुमार ऐरी
शहर में महाशिवरात्रि की पावन तैयारियों ने भक्तिमय माहौल को शिवमय बना दिया है। जगह-जगह गूंजते “हर हर महादेव” और “बम बम भोले” के जयकारों ने समस्त वातावरण को दिव्य ऊर्जा से सराबोर कर दिया है।
श्री सनातन धर्म सभा के तत्वावधान में अध्यक्ष श्री रमेश गुलाटी जी के नेतृत्व में प्रतिदिन प्रातःकालीन प्रभात फेरियों का आयोजन किया जा रहा है। यह पवित्र यात्रा प्रतिदिन शिव मंदिर, मार्केट से प्रारंभ होती है और नगर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरती है। शिवभक्तों की बढ़ती संख्या इस बात का प्रमाण है कि भोलेनाथ की भक्ति में डूबने को हर कोई आतुर है।
— शिवमहिमा का गुणगान और भक्ति की अनुपम छटा–
वीरवार को प्रभात फेरी जब शर्मा स्टोर मोहल्ला शिव शक्ति में पहुंची, तो वहां के श्रद्धालु निवासियों ने पूरे हृदय से भव्य स्वागत किया। मोहल्लावासियों ने भक्तजनों पर पुष्पवर्षा की और ओम नमः शिवाय के मंत्रों से वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण कर दिया। इस अवसर पर सभा के सदस्य श्री नरेंद्र वालिया जी ने सुरेंद्र राणा, उनके परिवार व मोहल्लावासियों को सम्मानित किया और उनके श्रद्धाभाव को सराहा।
— भक्तों की श्रद्धा और समर्पण का अनूठा उदाहरण–
प्रभात फेरी में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं ने शिवमहिमा का अद्भुत वर्णन किया। उनके स्वर, भक्ति-रस में भीगे भजन और शिव चालीसा के पाठ से हर गली और नुक्कड़ शिवमय हो उठे। “कर्पूरगौरं करुणावतारं, संसारसारं भुजगेन्द्रहारम्” का सामूहिक उच्चारण पूरे क्षेत्र में भक्तिरस की गंगा बहा रहा था।
— भक्तों की विशिष्ट उपस्थिति–
इस भक्तिमय आयोजन में सभा के वित्त सचिव श्री जगमोहन शर्मा, विजय कुमार शर्मा, नरेंद्र वालिया, अजय कुमार ऐरी, मदन लाल जायसवाल, नवीन छाबड़ा, राकेश लखनपाल, अनिल कुमार, विजय कुमार, बलराम शर्मा, क्षितिज, राहुल शर्मा, हेमराज शर्मा, राकेश राणा, सुंदर शर्मा और विनोद कुमार सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।
महिलाओं की सहभागिता ने भी इस आयोजन को विशेष गरिमा प्रदान की। अध्यक्ष दुलारी देवी, वंदना शर्मा, दिया रानी, पिंकी देवी, राकेशा देवी, राखी, सुनीता देवी, संतोष देवी, कमलेश देवी, विजय कुमारी, अनिता देवी, रजनी देवी, नीतू देवी, प्रीति, आशा और सुंदरी देवी ने शिव भजनों से शिवशक्ति का आह्वान किया।
— शिवभक्ति की गूंज और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार–
प्रभात फेरियों में भक्ति का जोश और श्रद्धा का भाव देखते ही बन रहा है। भगवान शिव की स्तुति में गाए जा रहे भजनों और मंत्रों से न केवल वातावरण पावन हुआ है, बल्कि भक्तों के मन में आंतरिक शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हो रहा है।
— महाशिवरात्रि: शिव और शक्ति के मिलन का दिव्य पर्व—
महाशिवरात्रि का पर्व शिव और शक्ति के पावन मिलन का प्रतीक है। यह अवसर हमें संयम, त्याग, साधना और भक्ति का संदेश देता है। प्रभात फेरियों का उद्देश्य समाज को एकजुट करना और शिवमहिमा का प्रसार करना है ताकि प्रत्येक हृदय में शिवतत्व की जागृति हो सके।
