हरियाणा के मुख्य सचिव ने सभी जिला उपायुक्तो को सीईटी परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
हरियाणा के मुख्य सचिव ने सभी जिला उपायुक्तो को सीईटी परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
-उपायुक्त ने मुख्य सचिव को जिला पंचकूला में सीईटी टेस्ट के सफल आयोजन का दिया आश्वासन
हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने चंडीगढ़ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला उपायुक्तो सीईटी टेस्ट को लेकर चर्चा की व सीईटी टेस्ट के सफल आयोजन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने मुख्य सचिव को बताया कि पंचकूला जिले में 46 शहरी सेंटर है जिन पर परीक्षाएं पहले भी आयोजित की जा चुकी है। उन्होंने मुख्य सचिव को पंचकूला के सभी सेंटरों का फिजिकल वेरिफिकेशन करवाने ओर सीईटी परीक्षा के पारदर्शी और सफल आयोजन का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, पुलिस उपायुक्त सृष्टि गुप्ता, नगराधीश विश्वनाथ, एसडीएम संयम गर्ग, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
