January 25, 2026

नशों से पंजाब की जवानी तबाह करने वाले बख़्शे नहीं जाएंगे : मुख्यमंत्री

पिछली कांग्रेस सरकार ने रिपोर्ट पर कार्रवाई करने के लिए कुछ नहीं किया

शिवालिक पत्रिका,
चंडीगढ़, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देशों पर पंजाब सरकार राज्य में नशे के कारोबार से सम्बन्धित रिपोर्ट में नामज़द व्यक्तियों के खि़लाफ़ जल्दी ही कार्रवाई शुरू करेगी और नशे के द्वारा पंजाब की जवानी बर्बाद करने वाले लोगों को बक्शा नहीं जायेगा। जारी एक बयान में मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली अकाली-भाजपा और कांग्रेस सरकारों के दौरान फैले नशे के कारोबार ने राज्य की आने वाली पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया है। उन्होंने कहा कि इन दोनों पार्टियों के रसूखदार नेताओं ने अफसरशाही और नशा तस्करों की मिलीभुगत के साथ इस ग़ैर-कानूनी धंधे को संरक्षण दिया जिससे ग़ैर- कानूनी ढंग के साथ पैसा इकट्ठा किया जा सके। भगवंत मान ने कहा कि इस घृणित अपराध के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा और उनको सलाखों के पीछे डाला जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मुद्दे की जांच रिपोर्ट लम्बे समय से लटक रही थी क्योंकि पिछली सरकार में से कोई भी पंजाब के भविष्य को तबाह करने वाली ताकतों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए सच्चे दिल से गंभीर नहीं था। भगवंत मान ने कहा कि अब जब उनको हाईकोर्ट से रिपोर्टों के तीन पैकटों में रिपोर्ट हासिल हुई है तो पंजाब और यहाँ के नौजवानों की दुश्मन ताकतों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई की जायेगी। मुख्यमंत्री ने पंजाबियों को भरोसा दिलाया कि उन लोगों के खि़लाफ़ मिसाली कार्रवाई की जायेगी, जिनके हाथ नशे की बीमारी का शिकार हुए असंख्य नौजवानों के ख़ून से रंगे हुए हैं। काबिलेगौर है कि यह रिपोर्टें पाँच सालों से लटक रही थीं और पिछली कांग्रेस सरकार ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की थी परन्तु पद संभालने के बाद मुख्यमंत्री ने बीती 15 फरवरी को हाई कोर्ट में सहमति दे दी थी। भगवंत मान ने पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में पेश की सभी सीलबंद रिपोर्टें सार्वजनिक करने के लिए सहमति दी थी जो पुलिस अधिकारियों और नशा तस्करों के बीच गठजोड़ को दर्शाती हैं। यह रिपोर्टें विशेष जांच टीम की तरफ से पेश की गई थीं, जिसने मामले की गहराई से जांच की थी। इस कार्यवाही ने अफसरों-राजनीतिज्ञों और नशा तस्करों के मज़बूत गठजोड़ के खि़लाफ़ सख़्त कार्रवाई का रास्ता साफ कर दिया है, जो लम्बे समय से इस धंधे में शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *