मुख्यमंत्री ने ग्रामीण चौकीदारों को रक्षाबंधन पर नायाब तोहफा दिया
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ग्रामीण चौकीदारों को रक्षाबंधन पर नायाब तोहफा देते हुए उनका मानदेय बढ़ाकर 11000 रुपए करने का एलान किया है। वहीं चौकीदारों का वर्दी भत्ता भी बढ़ाकर 4000 रुपए किया गया है। चौकीदारों को सेवानिवृति पर एकमुश्त 2 लाख रुपये मिलेंगे। इसके अलावा चौकीदारों को हर 5 साल बाद साईकिल और लाठी व बैटरी के लिए 1000 रुपए सालाना मिलेंगे। राज्य भर से आए ग्रामीण चौकीदारों के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से मुलाक़ात की और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत करवाया।
