March 13, 2025

गौ सेवा आयोग के चेयरमैन ने प्रदेशवासियों को दी होली की शुभकामनाएं

1 min read

-हरियाणावासी प्राकृतिक रंगों व गोबर के उपलों से मनाए गौमय होली- चेयरमैन श्रवण गर्ग

हरियाणा गौ सेवा आयोग चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने रंगों के त्यौहार होली के पावन पर्व की प्रदेशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी से गोबर के उपलों से होली दहन व प्राकृतिक रंगों से होली खेलने की अपील की ताकि पेडों को बचाने के साथ-साथ त्वचा को भी ठीक रखा जा सके।

श्री गर्ग ने सभी गौशालाओं के प्रबंधकों से होली के त्यौहार को गौशालाओं में मनाए जाने का आह्वान करते हुए कहा कि होली का त्यौहार आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने का त्यौहार है। सालभर हम सब अपने-अपने कार्यों में व्यस्थता के कारण समाज ओर सामाजिक कार्यों में शामिल नहीं हो पाते। इस दौरान यदि हम सब मिलकर इस पावन पर्व को गौशालाओं में एकत्र होकर बनाते है तो इससे आपसी प्रेम जागृत होगा व इससे आमजन में गौमाता के प्रति भी भाव बढ़ेगा जिससे गौशालाओं में स्थानीयों लोगों की आवाजाही बढ़ेगी, जिसके कारण हमारे परिवारों में नई ऊर्जा का संचार होगा।

उन्होंने गौभक्तों से भी अपील करते हुए कहा कि होली पर लकड़ी की जगह गोबर के उपले व गोबर के लठो का प्रयोग करते हुए पर्यावरण बचाओ का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार जनहितैषी सरकार के साथ साथ गौ हितैषी सरकार भी है, जिसने अभी 20 रुपए प्रति गाय प्रतिदिन, 10 रुपए प्रति छोटे गौवंश को प्रतिदिन व प्रति नंदी 25 रुपए प्रतिदिन के प्रदेश में सरकार के सहयोग से संचालित हो रही 600 गौशालाओं को अगस्त से दिसंबर यानी 5 माह की चारा ग्रांट के लिए 107 करोड़ रुपए राशि जारी की है, जिससे गौशालाओं के संचालन में प्रबंधकों काफी सहायता मिलेगी। इसको लेकर गौभक्तों ओर समाज के आमजन में सरकार के प्रति खुशी जगजाहिर है।

इसके साथ ही बातचीत के दौरान गौ सेवा आयोग चेयरमैन श्रवण गर्ग ने यह भी कहा कि आयोग द्वारा जनवरी से मार्च के लिए चार अनुदान प्राप्त करने के लिए 1 मार्च से पोर्टल खोल दिया है, जिसमें 15 मार्च तक गौशालाएं आवेदन कर सकती है। उन्होंने कहा कि गाय को हम माता का दर्जा देते है। हम सभी को गाय के लिए अपनी आय से एक रुपया गौमाता की सेवा में अर्पित करना चाहिए।