March 14, 2025

बस अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकराई और आधी नीचे लटक गई

1 min read

ऊना, सिंगा जा रही निजी बस संतोषगढ़ पुल की रेलिंग से टकराई, आधी हवा में अटकी, यात्रियों में मची चीख-पुकार हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के संतोषगढ़ पुल पर गुरुवार दोपहर करीब 2:45 बजे बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां ऊना से बाया संतोषगढ़ होकर सिंगा गांव जा रही निजी बस अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए आधी हवा में और आधी पुल पर अटक गई। कई फुट की ऊंचाई पर बने इस पुल पर हुए हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में बस चालक व परिचालक सुरक्षित बच गए और कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं। इस दौरान सावधानी के साथ सवारियों को बाहर निकाला गया और एक घंटे बाद क्रेन की मदद से बस को सीधा किया जा सका।चालक ने बताया कि अचानक बस की टाई रॉड टूट गई। इससे स्टीयरिंग ने काम करना बंद कर दिया। बस अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकराई और आधी नीचे लटक गई। इस दौरान चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को रोकने का प्रयास किया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हादसे के बाद सड़क पर दोनों तरफ का यातायात पूरी तरह ठप हो गया। वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। बस चालक के बयान दर्ज किए गए हैं और पुलिस भी अपने स्तर पर पड़ताल कर रही है।