हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का हुआ आगाज
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण के साथ ही हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का आगाज हुआ। राज्यपाल ने सर्वप्रथम संविधान शिल्पी भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर सहित संविधान सभा के सभी सदस्यों को नमन किया और ‘विकसित हरियाणा-विकसित भारत’ के विजन को रखा।
राज्यपाल ने सदस्यों का आह्वान किया कि ‘विकसित हरियाणा-विकसित भारत’ के संकल्प की सिद्धि में कोई अवरोध पैदा न हो, इसलिए सदन के समय के पल-पल का सदुपयोग करते हुए जनहित को प्राथमिकता दें। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सत्र के दौरान रचनात्मक विचार-विमर्श होगा।
