March 13, 2025

कत्था बनाने वाली फैक्ट्री का बॉयलर फट गया

सोनीपत ,   सोनीपत के कुंडली थाना क्षेत्र में कत्था बनाने वाली फैक्ट्री का बॉयलर फट गया। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त फैक्ट्री में मजदूर काम कर रहे थे। धमका इतना जबरदस्त था कि आसपास बनी कई बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई। पास की एक बिल्डिंग भी गिर गई जिसमें कई लोगों के दबे होने की सूचना है।

आसपास के लोगों ने घायलों को मलबे से निकाला। जिनका इलाज नरेला के राजा हरीश चंद्र अस्पताल में जारी है।स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन पर मदद ना करने का आरोप लगाया है। फिलहाल मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद हैं। वहीं पुलिस व अन्य एजेंसी में रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं।