March 14, 2025

गुरुद्वारा पातालपुरी साहिब में स्वर्गीय पद्म श्री सुरजीत पातर की अस्थियां विसर्जित की गई

राज घई, कीरतपुर साहिब, स्वर्गीय पद्म श्री सुरजीत पातर की अस्थियों को आज उनके परिवार के सदस्यों द्वारा गुरुद्वारा पातालपुरी साहिब में पानी में विसर्जित कर दिया गया। दाह संस्कार के अवसर पर परिवार के सदस्यों में सरदारनी भूपिंदर कौर धरम पत्नी, मनराज पातर पुत्र, अंकुर पातर पुत्र, मनरीत बहू, अविर सिंह दामाद के अलावा भाई उपकार सिंह, बहन दलवीर कौर मौजूद रहे। इस अवसर पर गुरविंदर सिंह जौहल क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण रूपनगर, भूपिंदर सिंह चाना सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर सांस्कृतिक मामले विभाग, संदीप कुमार तहसीलदार, अराधना खोसला नायब तहसीलदार भी उपस्थित थे।परिवार के सदस्यों ने गुरुद्वारा पातालपुरी साहिब में मत्था टेका और गुरु का लंगर भी लगाया। इस मौके पर दिवंगत पद्मश्री सुरजीत पातर के पुत्र मनराज पातर, अंकुर पातर ने उन्हें याद किया और कहा कि जल्द ही उनकी एक किताब आएगी, जिसमें उनके कार्यों का संग्रह होगा। उन्होंने कहा कि हम समस्त जनता के आभारी हैं, जिन्होंने ईश्वर से हमें इस असहनीय और असाध्य क्षति को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। पंजाबियों ने हमारे परिवार को जो सम्मान और प्यार दिया है, उसके लिए हम हमेशा ऋणी रहेंगे।’ उन्होंने बताया कि स्वर्गीय पद्मश्री सुरजीत पातर जी के लिए 20 मई सोमवार को 11 से 1 बजे तक गुरुद्वारा माई बिशन कौर आशापुरी लुधियाना में पाठ का आयोजन किया जाएगा।