March 15, 2025

पहली बार रामलीला का मंचन करने वाले कलाकारों व रामलीला कमे‌टी के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया

1 min read

समाज निर्माण में संतो-महात्माओं की भूमिका को महत्वपूर्ण समझते हुए हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई संत-महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रचार प्रसार योजना के बाद अब एक नई शुरुआत करते हुए आज पहली बार रामलीला का मंचन करने वाले कलाकारों व रामलीला कमे‌टी के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। कुरुक्षेत्र के पुरुषोत्तपुरा बाग में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने 325 से अधिक रामलीला कमे‌टी के पदाधिकारियों व कलाकारों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने श्रीराम भक्तों को नशा मुक्त प्रहरी बनने का आह्वान करते हुए कहा कि वे युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दें।