आपदा प्रभावित परिवारों को प्रशासन ने 55 लाख से अधिक की राहत राशि की आबंटित
1 min read
कलाशन, कनेरी-माहोग व कांडी-सपनोट पंचायतों में जमीन धंसने से 20 परिवारों को सुरक्षित जगह किया शिफ्ट
करसोग उपमंडल प्रशासन प्राकृतिक आपदा के नुकसान को कम करने के लिए दिन रात कार्य कर रहा है। प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर प्रशासनिक व आपदा राहत टीमें लोगों की हर संभव मदद कर रही है। एसडीएम करसोग कपिल तोमर ने स्वयं आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत व बचाब संबंधी कार्यो का मोर्चा संभाला हुआ है। पहाड़ों से जमीन धंसने व अन्य प्रकार की आपदा की विशेष निगरानी की जा रही है। ताकि समय रहते प्रभावी कदम उठा लोगों के जान माल के नुकसान को कम किया जा सके।
20 परिवारों को किया दूसरी जगह शिफ्ट
पांगणा के कलाशन, कनेरी-माहोग व कांडी-सपनोट पंचायतों में जमीन धंसने व घरों में दरारें आने की सूचना मिलने पर एसडीएम करसोग कपिल तोमर ने मौके पर पहुंच प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने संभावित खतरे को देखते हुए क्षेत्र के लगभग 20 परिवारों के घरों को खाली करवा दूसरी सुरक्षित जगह पर शिफ्ट किया है। शिफ्ट किए गए परिवारों में से 2 परिवारों को पास के के.एल.आश्रम ठंडापानी में, जबकि दो परिवारों की रहने की व्यवस्था पंचायत घर व पटवार खानों में की गई है। जिनके खाने व ठहरनेे की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की गई है। एसडीएम ने बताया कि कुछ अन्य परिवार अपने रिश्तेदारों के पास ठहरे हुए है। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद की जा रही है।
खील स्कूल भी किया शिफ्ट
एसडीएम ने कहा कि बरसात के कारण राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खील के भवन को भी नुकसान पहंुचा है। उन्होंने कहा कि स्कूल को भी दूसरी सुरक्षित जगह शिफ्ट किया जा रहा है। जिसके निर्देश जारी कर दिए गए है। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत स्कूल को दूसरी जगह शिफ्ट करना आवश्यक था।
सवा दो करोड़ का नुकसान
एसडीएम ने कहा कि गत तीन दिन तक निरंतर हुई भारी बरसात के कारण करसोग क्षेत्र में लगभग सवा दो करोड़ रुपये की संपति का नुकसान हुआ है। क्षेत्र में बरसात के कारण लगभग 69 घरों का नुकसान हुआ है। जिनमें 29 घर पूरी तरह से जमीदोज हो गए है जबकि 40 घरों को आंशिक नुकसान पहुंचा है। क्षेत्र में 32 गौशालाएं क्षतिग्रस्त हुई है और 17 पशुओं का नुकसान हुआ है। एक दुकान भी क्षतिग्रस्त हुई है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की दो दर्जन से अधिक सड़के अभी बंद है। जिन्हें बहाल करने में 2 से 3 दिन का समय और लग सकता है। पानी की आपूर्ति करने वाली 75 योजनाएं भी प्रभावित हुई है। जिन्हें बहाल करने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था को काफी हद तक सुधार लिया गया है। बादल फटने की घटना से एक महिला की असामायिक दुखद मृत्यु भी हुई है।
55 लाख की राहत राशि आबंटित
एसडीएम ने कहा कि क्षेत्र के प्रभावित लोगों को राहत राशि प्रदान कर उनके जीवन को सामान्य बनाने को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की जा रही है। जिसके अन्तर्गत गत पांच दिनों में करसोग उपमंडल में प्रभावित परिवारों को लगभग 55 लाख रुपये से अधिक की राहत राशि आबंटित की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को लगभग 42 तिरपाल भी वितरित किए गए है।
सरकार व प्रशासन प्रभावितों के साथ
एसडीएम कपिल तोमर ने कहा कि राज्य सरकार व स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से प्रभावित लोगों के साथ खड़ा है। हर प्रभावित परिवार की आवश्यकतानुसार मदद की जा रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाने के कार्य को प्राथमिकता प्रदान करते हुए राहत मैन्युअल के अनुसार लगभग 55 लाख रुपये से ज्यादा की राहत राशि आबंटित की जा चुकी है ताकि प्रभावित परिवारों के जीवन को पुनः पटरी पर लाया जा सके। उन्होंने प्रभावित परिवारों से सयम रखने का भी आग्रह किया है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अनावश्यक यात्राएं टालने व किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचने का भी आग्रह किया है।