December 26, 2025

आतंकी हमले को दो दिन नहीं बीते और भाजपा व सहयोगी चुनावी जनसभाओं में व्यस्त- संजीव गुलेरिया

मंडी, अजय सूर्या : कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं एचपीएमसी, मंडी के चेयरमैन संजीव गुलेरिया ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना की कड़ी भर्त्सना की है। उन्होंने आतंकी हमले में मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

आज मंडी में जारी एक बयान में संजीव गुलेरिया ने कहा कि इस तरह की घटनाएं अक्षम्य हैं और आतंकियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई के लिए पूरा देश एकजुट है। उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि आतंकियों के खिलाफ कड़ी व त्वरित कार्रवाई की जाए, ताकि ऐसे तत्व दोबारा इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने की हिम्मत न कर सकें।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने पूरी एकजुटता दिखाते हुए केंद्र सरकार को आतंकियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए अपना पूरा समर्थन दिया है। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने इस आतंकी हमले में मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करने के लिए 26 अप्रैल को शिमला में प्रस्तावित संविधान बचाओ रैली को स्थगित कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस समय पूरे देश को संवेदनशीलता का परिचय देते हुए राजनीतिक हितों से ऊपर उठकर एकजुटता का परिचय देना चाहिए।

उन्होंने खेद जताया कि भारतीय जनता पार्टी इस मामले में दोहरा रवैया अपना रही है। इसका उदाहरण बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत भाजपा व उसके सहयोगी दलों द्वारा की जा रही जनसभाएं हैं। आतंकी हमले को अभी दो दिन भी नहीं हुए हैं और भाजपा व उसके सहयोगी दल चुनाव प्रचार के लिए जनसभाएं करने में व्यस्त हो गए हैं। उन्होंने हैरानी जताई कि भाजपा का शीर्ष केंद्रीय नेतृत्व भी इन जनसभाओं में शामिल हो रहा है। यह उनकी कथनी और करनी के अंतर को बखूबी दर्शाता है। इतना ही नहीं हिमाचल में भी भाजपाई पहलगाम आतंकी हमले के बाद राजनीतिक कार्यक्रमों में अधिक व्यस्त रहे, जिसे सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों ने बखूबी देखा भी है और इनकी नियत को समझ भी रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *