पंजाब में गोकशी से तनाव, मौके पर मिला चार कटी गऊएं
पंजाब बंद के लिए बुलाई गई बैठक
जालंधर: पंजाब में जिला जालंधर के आदमपुर के पास नहर की पटरी पर गोकशी की जा रही थी। गौ रक्षा दल के कार्यकर्ताओं को सोमवार की मध्यरात्रि इसकी सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचे। इस दौरान गौ रक्षा दल के सदस्यों की कार पर फायरिंग भी हुई।
गोकशी करने वाले मौके से फरार हो गए हैं। घटनास्थल पर 4 कटी हुई गाय मिली हैं। गौ रक्षादल ने मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस कंट्रोल रूम पर घटना की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
वेटनरी डॉक्टर्स व फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। जिन्होंने जांच के लिए सैम्पल एकत्र कर लिए हैं। घटना के विरोध में गौ रक्षा दल ने पंजाब बंद का आह्वान किया है। अन्य संगठनों से चर्चा कर तारीख का एलान आज ही कर दिया जाएगा।
जिले में गोकशी से सम्बन्धित यह दूसरी घटना है। कुछ समय पहले मंडी गोबिंदगढ़ में गौमांस से भरा ट्रक पकड़ा गया था। इस बाबत काली माता मंदिर पटियाला में आज शाम 4 बजे धार्मिक संगठनों की बैठक बुलाई गई है, जिसमें पंजाब बंद व संघर्ष को लेकर चर्चा होगी।
