शिमला ठियोग कियारा में जे सी बी दुर्घटना में तेलका के युवक की मौत
1 min read
पवन भारद्वाज, चंबा: चंबा तेलका के संतोष का ठियोग कियारा में मौत हो गई, जिसके फलस्वरूप परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उक्त युवक की बैसाखी को शादी थी। विवाह की सारी तैयारियां की जा चुकी थी। कपड़े लते, सेहरा आदि खरीदे जा चुके थे। संतोष के पिता शिशू, माता भोटी देवी, व दो छोटे भाई व एक छोटी बहन है जिनके दुख का कोई पारावार नहीं है। कल शाम लगभग साढ़े ग्यारह बजे संतोष का पार्थिव शरीर पैतृक गांव बंजोडी़ तेलका पहुंचा था, जिसका आज विधिवत तरीके से दाह-संस्कार किया गया। माता-पिता के होनहार बेटे की असामयिक मृत्यु से वे सन ही रह गये हैं। जिस बेटे की बारात जानी थी, उसकी अर्थी उठ गई, उस बच्चे की असामयिक मृत्यु से जैसे समस्त इलाका वासियों में शोक लहर दौड़ गई है।