आज़ादी दिवस नंगल में बड़े ही उत्साह से मनाया जाएगा: तहसीलदार
देशभक्ति और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को दर्शाती विद्यार्थियों की फुल ड्रेस रिहर्सल करवाई गई
राज घई, नंगल, स्वतंत्रता दिवस समारोह नंगल के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के) में उत्साह के साथ मनाया जाएगा, जिसकी तैयारियों के संबंध में आज फुल ड्रेस रिहर्सल करवाई गई। सचिन पाठक, उप-मंडल मजिस्ट्रेट नंगल, राष्ट्रीय ध्वज फहराएँगे।
यह जानकारी संदीप कुमार, तहसीलदार ने आज स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल के अवसर पर प्रस्तुतियों का निरीक्षण करते हुए दी। उन्होंने कहा कि इस समारोह को प्रभावशाली बनाने के लिए स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक और देशभक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। उन्होंने बताया कि मुख्य अतिथि सचिन पाठक, एस.डी.एम. द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने, मार्च पास्ट, पी.टी. शो और शानदार परेड के बाद सांस्कृतिक व देशभक्ति की प्रस्तुतियाँ समारोह को और अधिक प्रभावशाली बनाएँगी। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ होगा। मंच संचालन सुधीर कुमार करेंगे।
इस अवसर पर मुकेश शर्मा, प्रिं. परविंदर कौर, प्रिं. विजय भाटिया, किरण शर्मा, भारत भूषण, जगमोहन सिंह, हिमानी, सुनीता, नीलम, राजेश, राकेश शर्मा, अश्वनी शर्मा उपस्थित थे।
