तकनीकी विवि के विद्यार्थियों ने सीखी रिवर क्रॉसिंग व राफ्टिंग

रजनीश, हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के एमबीए पर्यटन और आतिथ्य प्रबंधन विभाग के विद्यार्थियों ने सात दिवसीय नेतृत्व विकास कार्यक्रम में भाग लिया। आठ से 14 मार्च तक आयोजित नेतृत्व विकास कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने पर्यटन से जुड़ी सहासी गतिविधियों के बारे में प्रयोग कर समझा। तकनीकी विवि के एमबीए पर्यटन और आतिथ्य प्रबंधन विभाग के प्राध्यापक डॉ विनित और अजय भारती ने कहा कि हिमालय वागबॉड कैंप रायसन, मनाली में सात दिवसीय नेतृत्व विकास कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां पर विद्यार्थियों को रोप क्लाइंबिंग, रैपलिंग, रिवर क्रॉसिंग, मैनेजमेंट माइंड गेम्स, ट्रैकिंग, टेंट पिचिंग, सर्वाइवल गेम्स और रिवर राफ्टिंग की बारिकियां जानी। उन्होंने कहा कि एमबीए पर्यटन और आतिथ्य प्रबंधन विभाग के पाठ्यक्रम में उपरोक्त गतिविधियों के दो क्रेडिट शामिल है, जिससे तहत इस प्रकार के नेतृत्व विकास कार्यक्रम करवाया जाता है। इस य नेतृत्व विकास कार्यक्रम में तकनीकी विवि के 18 विद्यार्थियों ने भाग लिया।