March 14, 2025

तकनीकी शिक्षा मंत्री 8 मार्च को रिवालसर में

राज्य स्तरीय छेश्चू मेले का करेंगे शुभारंभ

मंडी, 7 मार्च।

नगर नियोजन, आवास तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी 8 मार्च को मंडी जिला के रिवालसर प्रवास पर आ रहे हैं। वे 8 मार्च को सुबह 11 बजे रिवालसर में राज्य स्तरीय छेश्चू मेले के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। प्रवास कार्यक्रम के अनुसार दोपहर बाद 3.30 बजे वे रिवालसर से घुमारवीं के लिए प्रस्थान करेंगे।