पेपर मूल्यांकन केंद्र में जाकर किया अध्यापकों से मतदान का आह्वान
सुंदरनगर, 23 अप्रैल 2024। सहायक रिटर्निग अधिकारी एवं एसडीएम सुंदरनगर गिरीश समरा ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 1 जून को अधिक से अधिक मतदान हेतु 27 सुंदरनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप टीम सुंदरनगर द्वारा विभिन्न गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। इसी के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल सुंदरनगर में जाकर टीम के सदस्यों द्वारा मतदाता जागरूकता गतिविधियों को जारी रखा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल सुंदरनगर में बोर्ड के पेपरों के मूल्यांकन का कार्य जारी है जिसके लिए सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र से बहुत से अध्यापक मूल्यांकन कार्य के लिए आए हुए हैं। स्वीप टीम के सदस्यों द्वारा अध्यापकों को बताया कि वे सभी अध्यापक अपने-अपने विद्यालय में जाकर मतदाता जागरूकता की अलख जगाएं। विद्यार्थियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता की लौ को घर-घर तक पहुंचाएं। मत प्रतिशत बढ़ाने में युवा एवं नए मतदाताओं की अहम भूमिका है। ऐसे में सभी युवा मतदाताओं व अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने का भी आग्रह किया। इस अवसर पर तकरीबन 60 अध्यापक मौजूद रहे। स्वीप टीम के सदस्यों से देवेंद्र कुमार ,रजनीश गौतम, प्रवीण शर्मा, दिनेश शर्मा व नैना उपस्थित रहे।
