नंगल में उत्साह के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस
संदीप गिल, नंगल, सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान लड़कियां नंगल में शिक्षक दिवस के अवसर पर एक विशेष समारोह आयोजित किया गया। प्रिंसिपल गुरनाम सिंह भल्ली के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम के मौके पर सभी स्टाफ और शिक्षकों ने केक काटकर शिक्षक दिवस की खुशियां साझा कीं। इस अवसर पर समस्त स्टाफ एवं शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए प्रिंसिपल गुरनाम सिंह भलडी ने कहा कि शिक्षक जहां छात्र को इंजीनियर, वकील, डॉक्टर और वैज्ञानिक तथा देश का नेता बनाता है, वहीं वह छात्र को एक अच्छा इंसान और जिम्मेदार नागरिक भी बनाता है। साथ ही वैज्ञानिक दृष्टिकोण बनाने में भी योगदान देता है। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रशिक्षक रवनीत कौर भंगल, जगदीप कुमार, अनलम शर्मा, गुरनाम कौर, मयन देवी और समस्त शिक्षार्थी उपस्थित थे।
