राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घनारी में मनाया अध्यापक दिवस
दौलतपुर चौक : (संजीव डोगरा)
रा.व.मा. विद्यालय घनारी में मंगलवार को धूमधाम से अध्यापक दिवस मनाया गया जिसमें प्रधानाचार्य ललित मोहन ने बच्चों को अध्यापक दिवस के महत्व के बारे में बताया । स्कूल के बच्चों ने भी भिन्न-भिन्न कार्यक्रम आयोजित करके अपने अध्यापकों को अध्यापक दिवस की बधाई दी । इस मौके पर पी टी ए मीटिंग का भी आयोजन किया गया तथा शिक्षा संवाद भी हुआ जिसमें प्रधानाचार्य एवम अध्यापकों ने विद्यार्थियों की परफॉर्मेंस अभिभावकों के समक्ष रखी। इस अवसर पर स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया जिसमें सीनियर क्विज कंपटीशन में 12वीं कक्षा की वंशिका और रितिका प्रथम एवं सिमरन और आशिमा द्वितीय स्थान पर रहीं, मेंटल एबिलिटी कंपटीशन में 12वीं कक्षा का अंगद प्रथम, रिद्धिमा द्वितीय एवं पंकज तृतीय स्थान पर रहे।सुडोकू कंपटीशन में समर अंगद श्रुति एवं दिव्यांशी विजेता रहे। जूनियर क्विज कंपटीशन में दसवीं कक्षा की हरमनप्रीत और अनुष्का प्रथम एवं सोनाक्षी और मलकीत सिंह द्वितीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ललित मोहन, पी टी ए प्रधान सीमा देवी, उपप्रधानाचार्य डॉ गुरदीप छोटू, विद्यालय का समस्त स्टाफ, बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।
