January 26, 2026

छात्रों के लिये पथ प्रदर्शक बने अध्यापक : किशोरी लाल*

बैजनाथ, 17 दिसंबर :- मुख्य संसदीय सचिव, कृषि, पशुपालन, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास, किशोरी लाल पी एम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए। सीपीएस किशोरी लाल ने दीप प्रज्जवलित कर जवाहर नवोदय विद्यालय के वार्षिक पारितोषिक समारोह का विधिवत शुभारम्भ किया। किशोरी लाल ने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय के विद्यार्थी जहां पढाई के क्षे़त्र में अपनी पहचान बनाए हुए है, वही खेलों में भी अग्रणी पंक्ति में खड़े नजर आते है। यह बिल्कुल स्पष्ट है कि ज्ञान की शक्ति व्यक्ति को सही रास्ते पर चलने, सही निर्णय लेने में मदद कर सकती है। होस्टल में रहने के बाद विद्यार्थी जीवन में साथियों के प्रति अपनापन का अनुभव होता है, भाईचारे के साथ-साथ समरसता को भी बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि वार्षिक उत्सव संस्थान में वर्षभर के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त उपलब्धियों के लिए सम्मानित करने का अवसर होता है। इसके आयोजन से छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है और छात्रों को उचित मंच पर प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए व्यापक स्तर पर सुधार करने की दिशा में आगे बढ़ रही है तथा इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त डिग्री कॉलेज बैजनाथ में एमए की कक्षाएं इसी सत्र से आरंभ कर दी गई है। जिससे यहाँ के स्थानीय बच्चो को अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए घर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। और प्रदेश में डे बोर्डिग स्कूल खोलने जा रही है। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य शुश्री रेनु शर्मा ने मुख्याअतिथि का स्वागत किया तथा स्कूल की गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया। इस मौके पर छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यातिथि ने अपनी विधायक निधि से 11000/- हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बरिंद्र जम्बाल, जिला आदिवासी अध्यक्ष पृथी करोटी, राजकुमार कोड़ा , मीडिया प्रभारी अमित शर्मा , सतीश मेहरा , आशा भाटिया, सुरेश ठाकुर , रोहित जमबाल, अर्चित धीमान, अजय गौड़ , सहित सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, अध्यापक, छात्र, अभिभावक और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *