उड़ान समूह द्वारा आयोजित किया टैलेंट सर्च एग्जाम 2023
अजय शर्मा बंगाणा , सामाजिक कल्याण संस्था उड़ान समूह द्वारा रविवार को 10 वीं कक्षा पास कर चुके विद्यार्थियों के लिए उड़ान टैलेंट सर्च प्रीतियोगिता 2023 का आयोजन ऊना तथा थानाकलां में किया गया। जिसमें 201 विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपनी मेहनत को परखा। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों की अब तक हासिल की गई शिक्षा को परख कर भविष्य में आने वाली प्रतियोगिताओं की तैयारी को नई दिशा देना है । संस्था के मुख्य संरक्षक योगराज भारद्वाज द्वारा बताया गया कि इस प्रतियोगी परीक्षा में 60 प्रतिशत अंक की अनिवार्यता को पूर्ण कर प्रथम 11 स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को संस्था द्वारा अपने वार्षिक समारोह में विशेष रूप से छात्रवृत्ति तथा उत्कृष्टता प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में जिला कांगड़ा, ऊना , बिलासपुर , हमीरपुर , रूप नगर के छात्र छात्राओं ने भाग लिया । प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए संस्था के मुख्य संरक्षक योगराज भारद्वाज द्वारा प्रधानाचार्य थानाकलां संजीव पराशर पराशर, प्रधानाचार्य राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक छात्र विद्यालय ऊना डॉ देशराज, राममूर्ति शर्मा, प्यारे लाल शर्मा, अरविंद शर्मा, पंकज शर्मा, रजत शर्मा, मनीष शर्मा, सुनील शर्मा, मनोज कुमार, विपिन सोहल, सतीश डोगरा,अनु वाला, दीपक पठानिया , अक्षय कुमार, अर्पित सोनी,रजनीश कुमार आदि का सहयोग रहा ।
