12वीं के नतीजों में स्वदेश मेमोरियल स्कूल जखेड़ा ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

नवीन कुमार, मैहतपुर, हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड के 12वीं के नतीजों में स्वदेश मेमोरियल विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल जखेड़ा के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। स्कूल के प्रधानाचार्य अजीत वत्स ने बताया कि साइंस संकाय में नीतिका ने 92.4%, शिवांश शर्मा ने 90.8% अर्पित कुमार ने 90.4% सुहानी ने 89.8% अर्बन कालिया ने 89.2% उदय ने 88% सुनैना ने 87.4% शिवांश ने 85% अंक प्राप्त किए। कॉमर्स संकाय में तमन्ना शर्मा ने 86% दीपिका ने 87% व वंश ने 81% अंक अर्जित किए जबकि आर्ट संकाय में अमन शर्मा ने 82.8, इशिका ने 75.8, हिमांशी ने 73.6% अंक प्राप्त कर शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य एवं मैनेजिंग डायरेक्टर अजीत वत्स ने स्कूल का परिणाम बेहतर आने पर सभी बच्चों, अभिभावकों व स्कूल स्टाफ को बधाई दी है।