January 26, 2026

जम्मू के सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संदिग्ध ड्रोन देखे गए

स्थिति नियंत्रण में है- भारतीय सेना ने दी जानकारी

जम्मू: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद अब सीजफायर हो गया है। एक रात की शांति के बाद देर रात कुछ ड्रोनों को पाकिस्तान की ओर से आते हुए आसमान में देखा गया था। सोलश मीडिया पर कुछ वीडियोज सामने आये। अब ड्रोन के दावे पर सेना का बयान आया हैं। जम्मू क्षेत्र के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सोमवार को देखे गए संदिग्ध ड्रोन से सुरक्षाबल निपट रहे हैं। सेना ने यह जानकारी दी। सीमा रेखा पर ड्रोन गतिविधि की यह ताजा घटना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद राष्ट्र के नाम पहले संबोधन और भारत व पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशकों (डीजीएमओ) की बैठक के कुछ ही घंटों बाद हुई। सेना ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और हालात अब शांत हैं। फिलहाल दुश्मन के किसी ड्रोन की सूचना नहीं मिली है। सेना ने इससे पहले कहा था कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। सेना ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के सांबा के पास कुछ संदिग्ध ड्रोन देखे गए हैं। उनसे निपटा जा रहा है। स्थिति के मद्देनजर सांबा, कठुआ, राजौरी और जम्मू के कई इलाकों में ‘ब्लैकआउट’ कर दिया गया। सूत्रों ने बताया कि एहतियात के तौर पर माता वैष्णो देवी मंदिर और मंदिर मार्ग की लाइटें बंद कर दी गई हैं। सेना ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशकों ने सैन्य कार्रवाई और गोलीबारी रोकने के लिए दोनों पक्षों के बीच 10 मई को बनी सहमति के विभिन्न पहलुओं पर सोमवार को विचार-विमर्श किया। वार्ता में यह भी सहमति बनी कि दोनों पक्ष सीमा पर और अग्रिम क्षेत्रों में सैनिकों की संख्या में कमी सुनिश्चित करने के लिए तत्काल उपायों पर विचार करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *